राज्य मंत्री विजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
शैलेश माथुर की रिपोर्टwww.daylife.page
सांभरझील। गुढ़ा में मंगलवार से जोधपुर-भोपाल 14813 तथा भोपाल-जोधपुर 14814 ट्रेनों का ठहराव शुरू होने पर ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल रहा। कोरोना काल से बंद पड़ी इस ट्रेन के गुढ़ा रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव सुनिश्चित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री व रेल प्रशासन का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है। गुढ़ा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन का ठहरा हुआ लोगों ने रेल ड्राइवर और गार्ड का जोरदार अभिनंदन किया।
मुख्य अथिति राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, जोधपुर मंडल के डीसीएम, एडीईएन, स्टेशन मास्टर के साथ गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्रालय कि ओर से जारी निर्देशानुसार नोटिफिकेशन में दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का गुढ़ासाल्ट स्टेशन पर ठहराव प्रायोगिक तौर पर किया गया है। बता दें कि कोरोना काल में बंद हुई दोनों ट्रेने गुढ़ा स्टेशन पर मंगलवार को पहली बार रूकने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में खुशी व्यक्त करनें बङी संख्या में ग्रामीण प्लेटफार्म नम्बर दो पर एकत्रित हुए। इससे पहले राज्य मंत्री का काफिला जीआरपी और आरपीएफ पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में गुढ़ा स्टेशन पहुंचा। यहां से पैदल चलकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर समारोह में शामिल हुए।
यहां उन्होंनेे प्रधानमंत्री के 'मोदी है तो मुमकिन है' तथा रेलवे में हो रहे चहुंओर विभिन्न विकास कार्यों की बङी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में गुढ़ासाल्ट स्टेशन अच्छी राजस्व आय होती हैं तो एक जयपुर की तरफ डेली अपडाउन हेतु दैनिक यात्रियों के लिए एक नई ट्रैन के संचालन की ओर सौगात मिल सकती है।