शब-ए-बरात के स्वागत में घरों को सजाया गया

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page   

मनोहरपुर (जयपुर)। शब ए बरात 25 फरवरी रविवार व 26 फरवरी सोमवार को विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ में मनाई गई। इसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों में साफ सफाई करवा के रंग रोगन भी करवाए तथा घरों की टूट-फूट भी सही करवाए।                                            

शब ए बरात को विभिन्न प्रसार के हलवा बनाकर फातेहा लगाई गई व संपूर्ण रात्रि कब्रिस्तान में जाकर कब्रो पर फूल चढाकर व अगरबत्ती तथा इत्र लगाकर उनके मगफिरत की दुआएं की गई। 

इसके बाद हजरत सैय्यद लाल ख़ां बाबा र. अ., हज़रत मस्तान बाबा र. अ., हज़रत बावड़ी वाले बाबा र. अ., हजरत खाकी शाह बाबा र. अ., हज़रत करीम शाह बाबा र. अ., आदी दरगाहो पर जाकर उनके लिए फातेहा पढ़कर दुआएं की इसके बाद में मस्जिद में जाकर संपूर्ण रात्रि तक इबादत की और खुदा से अपनी गुनाहों की माफी मांगी और अपने अपने परिवार वालों के हक में दुवा ए खैर की इस दौरान मस्जिदों को सजाया गया और विभिन्न प्रकार के हलवे भी बनाए गए। अब्दूल अज़ीज़ लोहानी ने शायराने अंदाज़ में कहा कि "शब ए बारात मुबारक रहमतों की बारिश होगी शब ए बारात में, आओ इबादत करे अपने रब की।