राजकीय विद्यालय बाढ़ देवरी में यातायात नियमों के लिए जागरूक किया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। यातायात पुलिस जयपुर ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु हर वर्ष की भांति चलायें जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह  दिनांक 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा कर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 01 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढ़ देवरी मानसरोवर जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में ताराचंद हेड कांस्टेबल, प्रेम सिंह कांस्टेबल, एवं वर्गों सांस्कृतिक संस्था से सुनील कुमार जैन सूचना मंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापको को यातायात नियमों, गुड्स सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स की जानकारी दी गई व यातायात रोड साईन से संबंधित पंपलेट पोस्टर का वितरण किया गया। छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का प्रिंसिपल श्रीमती रितु शर्मा द्वारा प्रोत्साहित किया गया तथा कार्यक्रम में सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।