राजस्थान का बजट पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने वाला : हुसैन खान
राजस्थान बजट 2024 प्रतिक्रिया 

www.daylife.page

जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने वाला बजट है। राजस्थान में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यकरण एवं उत्थान के लिए अनेक घोषणाएं निश्चित रूप से पर्यटन बढ़ोतरी के साथ-साथ बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। महाराणा प्रताप सर्किट विकसित करने के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान निश्चित रूप से पर्यटन उद्योग के लिए खुशी की खबर है। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा प्रदेश में ऐतिहासिक विरासत अल्बर्ट हॉल, अलवर म्यूजियम, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जोधपुर सहित अनेक म्यूजियम का उन्नयन के लिए 50 करोड़ की घोषणा पर्यटन उद्योग के लिए नई उम्मीदें पैदा करेगा।  हुसैन खान ने कहा कि निश्चित रूप से पर्यटन उद्योग में बढ़ोतरी होगी। फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बजट घोषणा को पर्यटन सेक्टर के सभी यूनिट के लिए कारगर बजट बताया।