विकसित भारत यात्रा द्वितीय चरण सर्वाधिक पंजीयन हैल्थ चैकअप में

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाईन जोन में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत दो शिविर वार्ड नं. 41, पार्षद निवास डी ब्लाॅक, शान्ति नगर एवं 4 नं. वार्ड नं. 42, हाजीगाह हसनपुरा आदि स्थानों पर आयोजित किये गये।

आयोजित किये गये शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि योजना में 186, हैल्थ चैकअप में 1,173, आयुष्मान कार्ड योजना में 250, आधार योजना में 27, उज्जवला योजना में 524 नागरिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीयन  कराकर लाभान्वित हुये।

हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि हैरिटेज निगम के किशनपोल जोन में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत संजय सर्किल चांदपोल बाजार एवं झूलेलाल पार्क सिकर हाऊस जयपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।