राजस्थान एजुकेशन कांफ्रेंस आज शाम जयपुर में

साथ ही चौथा एएमपी नेशनल टेलेंट सर्च - सम्मान समारोह

www.daylife.page 

जयपुर। राजस्थान एजुकेशन कांफ्रेंस आज शाम जयपुर के रविंद्र मंच सभागार में होगा इस अवसर पर चौथा एएमपी नेशनल टेलेंट सर्च - सम्मान समारोह भी आयोजित किया जायेगा। 

पूर्व में एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) ने 25 नवंबर 2023 को स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए अपनी चौथी एनटीएस-2023 परीक्षा आयोजित की। इस परीक्षा में पूरे देश में 400+ परीक्षा केंद्रों पर 35,000+ छात्रों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में टॉप 500 स्टूडेंट्स को देश के 20 से अधिक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों द्वारा 10 करोड़+ रुपए मूल्य की कोचिंग छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। 

राजस्थान में आयोजित एएमपी राजस्थान एजुकेशन कांफ्रेंस और नेशनल टेलेंट सर्च 2023 सम्मान समारोह में दूरदराज एवं राजस्थान के अनेक लोग शिरकत करेंगे। इस समारोह में शीर्ष स्तर के नेता, बिजनेसमेन, प्रोफेशनल्स, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी और एएमपी के लीडर्स और मेंबर्स हिस्सा लेंगे। यह जानकारी हैड, एएमपी राजस्थान, चांद मोहम्मद शेख ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।