निवाई में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा को रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय निवाई में एक दिवसीय जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पडोस युवा संसद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषय विशेष‌ज्ञो व्दारा समकालिक मुद्दो पर युवाओं को जानकारी दी गई। इस वर्ष पडोस युवा संसद की थीम युवा के लिये, युवा के व्दारा रखी गई है। जिसमें योग, स्वस्थ जीवन शैली साईबर सिक्योरिटी, मतदाता जागरूकता, माय भारत पोर्टल मोक पार्लियामेन्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल किये गये। 

कार्यकम के मुख्य अतिथि के रूप में निवाई विधानसभा के विधायक रामसहाय वर्मा ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका होना बहुत जरूरी। नेहरू युवा केन्द्र टोंक टोंक जिले में युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में 21 वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल और व्यक्तित्व ही विकसित भारत का आधार। युवाओं ने युवा संसद के माध्यम क्षेत्रीय मुद्दों और विकसित भारत लेकर युवा सोच को विधायक महोदय के समक्ष रखा। युवा संसद के जरिए युवाओं ने अपनी बात रखी।

नेहरू युवा केन्द्र टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर प्रमुख उधोगपति ओमप्रकाश गुप्ता,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, लेखाकार तुलसीराम मीणा,संस्थान सचिव बलराम किशन शर्मा, संस्थान दिनेश टोढवाल, संयुक्त सचिव हनुमान सहाय पारिक, संस्थान प्रचार सचिव मोहम्मद इशियाक, प्राचार्य डॉ रेणु अग्रवाल,उप प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह, निवाई भाजपा नगर महामंत्री करण सिंह राजावत, भाजपा युवा नटवाडा मण्डल अध्यक्ष हरिप्रसाद गुर्जर, समाज सेवी उम्मेद सिंह, शंकर हाथीवाल, नेहरू युवा केन्द्र टोंक के सभी भर से प्रधारे हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेन्द्र सिंह, चन्द्रभान बैरवा, श्योजीराम धाकड़, राहुल शर्मा, अशोक सैनी, मनीष बैरवा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा मालपुरा, रंगलाल मीणा, विजेन्द्र सिंह राजावत, शुभम् सिंह सहित जिलेंभर से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे हैं।