महिला अपहरण के मामले फरार वारन्टीयों को किया गिरफ्तार

  

जाफर खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने 8 साल से खराब चल रही है दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह जयपुर ग्रामीण द्वारा फरार अपराधियो की धरपकड व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देश जारी किये प्राप्त निर्देशो की पालना में थानाप्रभारी रविन्द्र कुमार मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशो की पालना में पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर आज निम्न कार्यवाही की गई।

थानाप्रभारी ने बताया की वांच्छित/फरार अपराधियो की धरपकड अभियान के दौरान थाना मनोहरपुर द्वारा विभिन्न टीमो का गठन किया जाकर अलग अलग स्थानो पर दबीस दी जाकर लम्बे समय से फरार व्यक्तियो के खिलाफ न्यायालय द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारन्ट की पालना मे महिला अपहरण के मामले में 8 साल से फरार चल रहे मैनपाल पुत्र रामकुमार जाति जाट निवासी ढाणी एसएएमएस भिरानी पुलिस थाना भिरानी जिला हनुमानगढ एवं राकेश कुमार पुत्र साधुराम जाति जाट निवासी झासल पुलिस थाना भिरानी जिला हनुमानगढ स्थायी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया गया है। टीम में रविन्द्र कुमार उ.नि., सुरेन्द्र हैड कानि, तेजपाल कानि, नीरज रहे।