मनोहरपुर नपा अध्यक्ष को पद दुरुपयोग के सम्बंध में जांच के आदेश

जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत को सरपंच से नियमविरुद्ध नव गठित नगरपालिका का अध्यक्ष बनाने व पद का दुरुपयोग करने के मामले में शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के सँयुक्त सचिव ललित कुमार ने स्वावयत शासन विभाग के निदेशक को जांच के आदेश दिए है। 

जानकारी के अनुसार हलकारो का मोहल्ला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संपूर्णानंद शर्मा के नेतृत्व में पार्षदो का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री की जन सुनवाई में पत्र देकर अवगत करवाया था कि ग्राम पंचायत मनोहरपुर की सरपंच के खिलाफ जाँच लंबित होने के बाद भी  नियम विरुद्ध सरपंच को नव गठित नगरपालिका का अध्यक्ष बना दिया,  जिसने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को 62 सड़कों, रोड़ लाइट, हाई मास्क लाइट, बोर्ड होडिंग्स, सफाई के टेंडर छोड़ दिये। इतना ही नही तत्कालीन ईओ ऋषि देव ओला ने अपने नाम भी अंकित करवा दिए,नगरपालिका का गठन हुए 17 माह बीत गए किंतु समय पर पालिका की बोर्ड की बैठक आयोजित नही की जाती है अभी तक 2 बैठक ही आयोजित की गई।

सीसी सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता करते हुए जहाँ सड़क का निर्माण नही हुआ वहां भी शिलालेख लगा दिए गए है,पालिका ने नियमविरुद्ध अपनी चहती फर्म को लाभ देने के लिए 20 लाख रुपये प्रतिमाह कुल सालाना 2 करोड़ 40 लाख रुपये का ठेका दे दिया गया है जबकि पंचायत के दौरान 3 लाख रुपये प्रतिमाह में ही सफाई का कार्य हो जाता था। इन समस्याओं को लेकर पूर्व में ही मुख्यमंत्री एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की गई थी।जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होंने मांग की है की पालिकाध्यकध की चार्ज एवं अनियमितताओं की जाँच कर दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

जिस पर मुख्यमंत्री के सँयुक्त सचिव ललित कुमार ने स्वायत शासन विभाग के निदेशक को शिकायत की जांच के आदेश दिए है। इस दौरान पार्षद किंशन जिंदल, पूजा प्रजापत, मोहन संतका, विकास कुमावत, महेश कुमार कुमावत, विष्णु नायक, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, प्रीतम सोनी मौजूद रहे ।