प्रकाश प्रियम को राज्यस्तरीय निम्बार्क वैदिक संस्कृत सम्मान

जाफर ख़ान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं समिति की गतिविधियों में प्रशंसनीय योगदान के लिए निम्बार्क वैदिक संस्कृत समिति भीलवाड़ा (राज.) द्वारा कवि एवं शिक्षक प्रकाश प्रियम (प्रकाश चंद्र गुर्जर) को "राज्यस्तरीय निम्बार्क वैदिक संस्कृत सम्मान" से सम्मानित किया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सम्मान केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर परिसर, त्रिवेणी नगर जयपुर में संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् तथा सोमनाथ विश्विद्यालय गुजरात के पूर्व कुलपति डॉ अर्कनाथ चौधरी द्वारा प्रदान किया द्वारा प्रदान किया गया। समारोह उपस्थित अन्य विद्वानों में सर्वप्रमुख महंत मोहनशरण शास्त्री, डॉ कृष्णकांत पाठक, डॉ अर्कनाथ चौधरी, राजेन्द्र सिंह कविया तथा और भी अनेक  उपस्थित रहे।  श्रोताओं की फ़रमाइश पर प्रकाश प्रियम ने अपनी चर्चित कविता "राम मंदिर" भी सुनाई। इस अवसर पर प्रकाश प्रियम ने अपनी सद्य: प्रकाशित कविता संग्रह की पुस्तक "दहलीज़ के भीतर" मंच पर उपस्थित विद्वानों को भेंट की।

कार्यक्रम में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय लाम्बा मेवाल, आमेर के विद्यार्थियों देवराज गुर्जर व ममता गुर्जर को वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में राज्य स्तर पर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बबीता यादव भी मौज़ूद रहीं।