राजस्थान में दो दिन दवा वितरण बंद का आव्हान

अखिल राजस्थान आर.जी.एच.एस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ की बैठक संपन्न

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य सेवारत एव सेवानिवृत कर्मचारियों के इलाज एव केशलेस दवा उपलब्धता के लिये चलाई जा रही योजना आर.जी.एच.एस से अनुबंधित निजि दवा विक्रेताओ की अखिल राजस्थान आर.जी .एच.एस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ के बैनर तले 23 फरवरी को एक मीटिंग आयोजित की गई। अखिल राजस्थान आर.जी.एच.एस दवा विक्रेता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से बिना भुगतान नहीं समाधान के मुद्दे पर दो दिन के सांकेतिक बन्द का निर्णय लिया गया है। जिसमें  27 एवं 28 फरवरी को आर.जी.एच.एस कार्डधारकों को सम्पूर्ण राजस्थान में दवा वितरण नहीं किया जायेगा और यदि इसके बाद भी सरकार द्वारा भुगतान नहीं किया जाता  है तो सम्पूर्ण राजस्थान में पूर्ण बन्द के निर्णय पर अमल किया जायेगा। इससे पहले पदाधिकारी विवेक विजयवर्गीय, सचिन गोयल,सुबोध अग्रवाल, रवि गुप्ता, मनीष सोनी, पवन अग्रवाल, नवीन जैन,राकेश सोनी, ज्ञान चंद जैन, अमित रावत सहित अन्य ने आर.जी.एच.एस अधिकारियो, वित्त विभाग के उच्चाधिकारियों एवं राशा के अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंपें। वास्तविकता है कि राजस्थान में निजि दवा विक्रेताओं के आर.जी.एच.एस में करोडों का भुगतान लम्बे समय से लम्बित है।