सिविल लाईन जोन में एक सप्ताह तक कार्रवाई जारी रखने के आदेश

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज व जेडीए के लगभग 60 अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई कर सिविल लाईन जोन के कई ईलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ।

उपायुक्त सिविल लाईन करतार सिंह ने बताया कि  जैकब रोड़ से, हसनपुरा रोड़ से, हटवाड़ा रोड से अजमेर रोड़ ईएसआईसी अस्पताल तक अतिक्रमण हटाये गये। इस दौरान अतिक्रमण करके बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई में उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानियां, निरीक्षक श्रीमोहन मीणा, उप निरीक्षक नवनीत कुमार, जेडीए के 2 निरीक्षक आदि शामिल रहे।

सिंह ने  सिविल लाईन क्षेत्र के विभिन्न ईलाकों में मुख्य मार्गों से अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने, मीट की दुकानों को चिन्हीकरण कर पाबन्द करना व अतिक्रमण हटाये गये स्थलों की साफ-सफाई करने व अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर पेड़-पौधे लगाने निर्देश अधिकारियों को दिये थ । इसी के क्रम में उक्त कार्रवाई की गई। सिंह ने बताया कि उक्त कार्रवाई एक सप्ताह तक चलेगी व बुधवार को शासन सचिवालय व सी स्कीम के अनेक ईलाकों में कार्रवाई की जायेगी।