नगर पालिका मनोहरपुर में पौने सैंतीस करोड़ का बजट पारित

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के सभागार में विधायक मनीष यादव के मुख्य आतिथ्य व पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत की अध्यक्षता में बजट बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मिति से 36 करोड़ 76लाख 90 हजार का बजट पारित किया।

बैठक में पालिका प्रशासन पर है असंतुष्ट वार्ड पार्षदों ने भेदभावपूर्ण विकास कार्य करवाने व अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया। विधायक यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के वार्डों में विकास कार्य करवाएं। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया ओर कहा कि जहां किसी वार्ड में लाइट व हाई मास्क लाईट लगाने की जरूरत है वहां पर शीघ्र लाइटें लागाये व सभी वार्ड पार्षदों के साथ समानता का व्यवहार करने की बात कही। वही विधायक यादव ने बस स्टैंड से गांधी चौक तक हो रहे अतिक्रमण को स्वयं व्यापारियों द्वारा हटाने की सरहाना की। 

विधायक मनीष यादव का अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया बैठक में विधायक यादव की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी पालिका अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों ने मिलकर सर्वसम्मति से जन भावनाओं को समझते हुए बस स्टैंड से गांधी चौक तक बीच सेंटर से दोनों तरफ 15-15 फिट जगह लेकर 30 फिट का रास्ता करने का निर्णय लिया। वार्ड पार्षदों ने बैठक में अवगत कराया है कि अधिकतर व्यापारियों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए है लेकिन कुछ लोग अभी भी अस्थाई थडियों को नहीं हटाए हैं जिस पर अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी ने बताया कि 4 बजे तक व्यापारी स्वयं हटा लेंगे अन्यथा तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा।

वार्ड पार्षद विकास कुमावत ने बैठक में बस स्टैंड व बिशनगढ़ तिराया पर सुलभ शौचालय बनाने सहित कई मांग रखी। मजीद खान ने वार्ड 8 के तोपचीवाडा मोहल्ले में हाई मार्क्स लाइट लगाने, खेल मैदान की चारदीवारी करवाने और कब्रिस्तान में हाई मास्क लाइट लगाने के लिए अवगत कराया। मनोज चौधरी ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाया। पार्षद किशन जिंदल ने राजकीय चिकित्सालय की ओर जाने वाले सड़क को शीघ्र बनाने के लिए अवगत कराया जिस पर अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया कर दी गई है जिसका कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

अस्थाई थडियों को हटाने का लिया प्रस्ताव

साधारण सभा की बैठक में अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व वार्ड पार्षदों ने बस स्टैंड से गांधी चौक व बिशनगढ़ तिराया पर राखी अस्थाई थडियों को हटाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया

बीच सेंटर से दोनों तरफ 15-15 फीट का होगा रास्ता

साधारण सभा की बैठक में विधायक यादव की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी सीमा चौधरी, पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत एवं वार्ड पार्षदो ने सर्वसम्मति से जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड से गांधी चौक तक अतिक्रमण को हटाकर बीच सेंटर से 15 - 15 फीट लेकर 30 फीट चौड़ा रास्ता करने का निर्णय लिया। नगर पालिका का पिछला बजट करीब 33 करोड़ का पारित किया गया था।

इस दौरान बैठक में कनिष्ठ अभियंता पूरणमल कुमावत, अकाउंटेंट मुकेश देंवन्दा, वार्ड पार्षद विकास कुमावत सलीम खान सरफराज खान, मस्जिद खान, मनोज चौधरी महेश कुमावत सीताराम बुनकर मोहन संतका, रामेश्वर प्रसाद बुनकर, ताराचंद खटुम्बरीया, पूजा प्रजापत बिमला बेनीवाल, सुनीता, किशन जिंदल,आदि उपस्थित थे।