ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत

अरशद शाहीन

www.daylife.page 

टोंक। उनियारा जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के बीती मंगलवार देर रात को ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत पर ग्रामीणों ने अस्पताल से उनियारा थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया आक्रोशित गांव वालों ने थाने के सामने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने को लेकर ग्रामीणो में आक्रोश भरा हुआ है महिला कि मौत पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है। 

वहीं पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनियारा थाने के कर्मचारियों पर बजरी माफिया से मिले भगत का आरोप लगाया है। उनियारा थाना में अवैध भाजी के ट्रैक्टर ट्राली से बजरिया नहर के समीप बाइक पर शहर महिला की कीर्ति पत्नी कपिल जांगिड़ की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा वोट पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की मुझे भगत के कारण बाजरे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तथा बद्री की ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने खाली करवा कर वाहन चालक को मौका से भागने का मौका दिया गया। बजरी के वाहनों का पुलिस के द्वारा पीछा करने के दौरान देर रात यह हादसा बताया जा रहा है। 

उनियारा थाना क्षेत्र में महिला की मौत की खबर मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई ओर नारेबाजी कर लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को आड़े तिरछे लगा कर रोड़ जाम कर जिला पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे तथा मौके पर बुलाकर टैक्टर ट्राली चालक की गिरफ्तारी की मांग भी की गई थी। मौका के गंभीरता को देखते हुए टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजषि राज वर्मा ने उनियारा थाने के पुलिस अधिकारी को कबड्डी माफिया का संरक्षण देने के आप और ड्यूटी में लापरवाही रखने के चलते हैं तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच की जाएगी एसपी आदर्श चौधरी ने मृतक महिला के परियोजनाओं और ग्रामीणों से समझाइश कर सरकार के नियम अनुसार आर्थिक सहायता सहित आश्रित कुत्तों को नौकरी देने का प्रशासन ने भरोसा जलाया है। वहीं पर समाचार लिखे जाने तक टोंक में भाई संख्या में पुलिस आपदा बुलाया गया था मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बादशाह परिजनों को सौंप दिया जाएगा।