2 दिन होटल जयपुर में रुक रुके और पावणे, बीकानेर के लिए रवाना
www.daylife.page
जयपुर। 30 दिनों में 6 राज्यों से होते हुए भारत की खोज करें और समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत से रूबरू हों। 'सभ्यता के उद्गम स्थल' भारत से मंत्रमुग्ध होकर वे ताज महल देखने के बाद 65 से 80 साल के 25 अमरीकी मोटरसाईकिल पर दो दिन होटल जयपुर इन रूके और गुलाबी नगरी में घूमकर बृहस्पतिवार को बीकानेर के लिए कूच कर गए।
यह दल अब राजस्थान के रंग और स्वाद का लुत्फ उठा रहा है। चमकदार भारत की समृद्ध विरासत और विविधता को कवर करते हुए कैलिफोर्निया, अमेरिका का यह समूह, जिनकी औसत आयु 65 वर्ष से अधिक है, 30 दिनों की धीमी और लुभावनी मोटरसाइकिल यात्रा में छह राज्यों में 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। महाराष्ट्र, एमपी, यूपी, राजस्थान, गुजरात और अंत में गोवा। ये वो राज्य हैं जो उभरते भारत के बदलते चेहरे को अपने सामने ला रहे हैं।
वे बीकानेर के बाद जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर की यात्रा करेगें व गोवा में इनकी साहसिक यात्रा का समापन होगा। यह दल लगभग 1500 किलोमीटर चल चुका है और 4500 किलोमीटर और चलेगा। खास बात यह रही कि इस दल ने जयपुर घर जैसे व कलरफुल माहौल के लिए होटल जयपुर इन को चुना। होटल मालिक पुष्पेंद्र भार्गव ने बताया कि उनका हमारे साथ रहना खुशी की बात थी।