अतिक्रमण दस्ते ने व्यापारियों से 4 ट्रक सामान किया जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर व उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने बुधवार को मय पुलिस जाप्ता के स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि हैरिटेज निगम के हवामहल आमेर जोन क्षेत्र की तमिल काॅलोनी में एक व्यक्ति ने लोहे की जाली टीनशेड लगाकर सरकारी भूमि पर स्थाई रूप से  अतिक्रमण कर लिया था जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।

वहीं आदर्श नगर जोन क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर लोहे की जाली व पानी की टंकी रखकर स्थाई रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।

आयुक्त सुराणा ने यह भी बताया कि हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के जलमहल के सामने, रामगढ़ मोड़, संजय बाजार, एम. एम. खान होटल से अस्थाई अतिक्रमण हटाया व मौके पर व्यापारियों से  4 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया।