तीन दिन में आयोजित शिविरों मे 4,680 नागरिकों ने कराये पंजीकरण

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सिविल लाईन जोन में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत डी सर्किल पार्क, पार्षद कार्यालय, वार्ड नं. 37 व स्व. मेेजर दिग्विजय सिंह सुमान रा. उच्च मा. विद्यालय, खातीपुरा आदि स्थानों पर दो शिविर आयोजित किये गये।

पिछले तीन दिन में पीएम स्वनिधि योजना में 113, हैल्थ चैकअप में 502, आयुष्मान कार्ड योजना में 81, उज्जवला योजना में 68, आधार योजना में 39 व प्लेज में 16 पंजीकरण हुये व तीन दिन में आयोजित शिविरों के दौरान कुल 4,680 नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पंजीयन करा कर लाभान्वित हुए।

हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों को लेकर आमजन में खासा उत्साह दिख रहा हैं व शिविरों में अधिकांश नागरिक पंजीयन करा कर केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। श्रीमति गुर्जर ने यह भी बताया कि मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत हटवाड़ा सब्जी मण्डी व तेली वाले हनुमान मन्दिर, हसनपुरा-ए आदि स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाऐगें।