हैरिटेज निगम के अतिक्रमण दस्ते ने 2 ट्रक सामान किया जब्त

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर व उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियां के निर्देशन में सतर्कता शाखा के अतिक्रमण दस्ते द्वारा गुरूवार को मय पुलिस जाप्ता के बगड़िया भवन स्टैचू सर्किल पृथ्वीराज रोड़ हवा सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया  व मौके पर व्यापारियों से 11,000 हजार रूपये कैरिंग चार्ज भी वसूल किया।

 व्यापारियों को भविष्य में सार्वजनिक स्थलों, फुटपाथों व सड़कों पर अनावश्यक अतिक्रमण नहीं किये जाने के लिये सूचित किया अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।