विधायक मनीष यादव ने किया 215 प्रतिभाओं को सम्मानित
जाफर खान लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के निजी गार्डन के सभागार में भारतीय दलित साहित्य अकादमी का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथि विधायक मनीष यादव व अध्यक्षता भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष लीलाधर वर्मा और विशिष्ट अतिथि अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष प्रो.आत्माराम उपाध्याय, हेमलता कांसोटिया, अर्जुन मोहनपुरिया, सुनील कुमार मेघवाल, अनिल बुनकर, हीरालाल बुनकर आदि के आतिथ्य में आयोजित हुआ। 

अतिथियों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अकादमी के पदाधीकारियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह,सम्मान पत्र एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मनीष यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से प्रतिभाओं का हौसला बढ़ता है एवं उनको एक नई दिशा मिलती है। विशिष्ट अतिथि उपाध्याय ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने पर बल देते हुए एकजुट होने की बात कही। अकादमी जिलाध्यक्ष वर्मा सहित वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरण मल बुनकर ने किया।

समारोह समिति के हीरालाल वर्मा,अमरचंद धानका,राजेन्द्र चांदोलिया,रवि वर्मा,जयराम वर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्तकर्ताओं, दहेज मुक्त विवाह करने वाले जोड़ों,खेल प्रतिभाओं सहित राजकीय सेवा में नव चयनित समाज की 215 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में कन्हैया लाल योगी,अरविंद कटारिया ने अपने शैक्षणिक संस्थानों में समाज के जरूरतमंदो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में अनिल सोनवाल, मदन बुनकर, शिम्भूदयाल, रामवतार बंगाली,मनोज गोठवाल, दीपक कुमार, सुनील कुमार धानका सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।