जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपड़ों और जूते, चप्पल वितरण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सेव अवर अर्थ फाउंडेशन,एनजीओ द्वारा सर्दी के मौसम को देखते हुए खानबदोश जरूरतमंद लोगों को बम्बोर रोड एवं तारण,टोंक में ऊनी व अन्य कपड़ों और जूते, चप्पल व बच्चों को पठन सामग्री का वितरण किया गया।एनजीओ के संस्थापक व अध्यक्ष दीप राम महावर ने कहा कि आप हमारे एनजीओ के मुहिम एक वस्तु महा अभियान के भागीदार बनकर एक रुपया, एक पेन,एक पेंसिल,एक बुक, एक बैग, एक साड़ी, एक जोड़ी जूते, चप्पल, सेनेटरी पैड या कोई भी नई या पुरानी उपयोगी  वस्तु देकर गरीब व जरूरतमंद महिलाओं व लोगों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी ला सकते हैं।इस अवसर पर एनजीओ  संस्थापक व अध्यक्ष दीप राम महावर महासचिव पुष्पा महावर, पंकज महावर ,विमल महावर उपस्थित रहे।