श्रमिक संघ की ओर से मनाई शहीद भागचंद उमरवाल की पुण्यतिथि

घाटगेट स्थित भागचंद पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ की ओर से शनिवार को घाटगेट स्थित भागचंद पार्क में

शहीद भागचंद उमरवाल की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर लोगों ने शहीद भागचंद उमरवाल की मूर्ति पर  पुष्पहार भेंट कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिये कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, गोसेवक एवं प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ राजस्थान रवि नैय्यर व हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर, उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद व संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया व कमेटी अन्य पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे जिन्होनें पार्क में एकत्रित होकर शहीद भागचंद उमरवाल की 18वीं पुण्यतिथि मनाई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री नंदकिशोर डंडोरिया ने प्रशासन से वाल्मीकि समाज के हित व कल्याण हेतु भर्ती को लेकर भी मांग की। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे समाज का अभिन्न अंग  है और इस समाज के प्रत्येक परिवार का संरक्षण करना भारतीय जनता पार्टी का धर्म हैं।

गोसेवक एवं प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ राजस्थान रवि नैय्यर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सभी लोग जब डरे हुये अपने घरों मेें बैठे थे तो उस वक्त वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों को मैनें सड़को पर सफाई करते हुये देखा था तो उस वक्त मेरे रोंगटे खडे हो गये और अहसास हुआ कि यह किसी फौजी से कम नहीं हैं। आपके समाज को सैल्यूट है आप  लोग जो काम करते है यह बहुत सराहनीय काम है  जो किसी देशभक्ति से कम नहीं हैं।

हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि शहीद भागचंद उमरवाल समाज कल्याण के लिये शहीद हुये और जो न केेवल अपने लिये बल्कि समाज के कल्याण के लिये जीये । जो सबके लिये जीये वह ही असली व्यक्ति हैं। क्योंकि जीवन अपने लिये जीना आसान हैं लेकिन दूसरों के लिये जीना बहुत मुश्किल हैं। वाल्मिकी समाज वह समाज हैं जब कोेरोना मे अपनों ने अपनों का साथ छोड़ दिया था तब वाल्मिकी समाज सड़कों पर संघर्ष कर रहा था इनकी जितनी तारीफ की जायें उतनी कम हैं। वाल्मिकी समाज निगम की वह रीढ़ की हड्डी है जिसके बिना निगम चल नहीं सकता।