नेहरू युवा केंद्र द्वारा विकसित भारत 2047, कीर्ति काबरा रही अव्वल
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय स्नातकौत्तर महाविद्यालय टोंक में विकसित भारत 2047 पर युवा परिचर्चा संवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डा लाकेश शर्मा ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका की विवेचना की उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को समुचित दिशा के साथ सृजनात्मक होना आवश्यक है। 2047 का विकसित भारत युवाओं की सक्रिय भूमिका द्वारा ही संभव है इसके लिए युवा सक्रिय भूमिका निभाएं।
भाषण में कीर्ति काबरा राज्यस्तर पर करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व
आयोजन में कार्यक्रम संयोजक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर स्वागत भाषण दिया। हितेश कुमार ने बताया कि 2 घंटे से लंबी चली प्रतिस्पर्धात्मक भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति काबरा प्रथम, पूर्वा माहेश्वरी द्वितीय व हेमा तमोली तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागी के रूप में कीर्ति काबरा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टोंक जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।भाषण प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में सहायक आचार्य महावीर सिंह, डॉ सुषमा पांडे व डॉ. महेश कुमार कुमावत शामिल रहे। भाषण प्रतियोगिता का मंच संचालन एवं कार्यक्रम का समन्वय यहायक आचार्य सोनलता बारगोटिया द्वारा किया गया।