समाज में शांति और भाई चारा हमेशा रहा है और रहेगा : बीजू जार्ज जोसेफ

 हिंदू-मुस्लिम एकता सामाजिक समिति का दीपावली व नववर्ष मिलन समारोह

www.daylife.page 

जयपुर। हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति द्वारा दीपावली मिलन व नव वर्ष मिलन समारोह जन उपयोगी भवन आरपीए के सामने शास्त्री नगर पर मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, अतिथि जयपुर पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डुडी, कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक आरएस तंवर, कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुप्ता रहे।  

हिंदू मुस्लिम एकता समाजिक समिति के सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य को सभी ने सराहा, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया तथा सभी को विश्वास दिलाया की पुलिस आपकी आशाओं पर खरी उतरने का प्रयास करेगी साथ ही समाज में शांति और भाई चारा हमेशा रहा है और रहेगा।  इसके लिए पुलिस और नागरिकों को मिलकर प्रयास करते रहना होगा। इस अवसर पर कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक आर एस तंवर ने सोशल मीडिया और असामाजिक लोगों द्वारा फैलाया जा रहा झूंठ पर बोलते हुए हुए कहा कि आज के हालत को देखते हुए हम सबसे पहले मरीज का इलाज शुरू करते हैं, डॉ हमेशा फर्ज निभाते हैं वे जात धर्म नहीं पूछते, बल्कि उनके लिए हर मरीज खास होता है वे उनका उपचार करना ही अपना सच्चा धर्म समझते हैं और यही हर इंसान का धर्म है।  

समारोह में सभी आगंतुकों ने अपने सम्बोधन साफ साफ कहा कि जो भी लोग सोशल मीडिया के जरिये गलत सन्देश भेज कर सामाजिक माहौल बिगाड़ना चाहते है, उनके मनसूबे आप सभी मिलकर कामयाब न होने दें और पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते उन पर कारवाही की जा सके। पुलिस अधिकारीयों का ध्यान वक्त कैलाश यादव ने बढ़ते अपराध एवं युवा की नशे के प्रति बढ़ते हालत पर डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानचंद खंडेलवाल ने धन्यवाद सेक्रेटरी निजाम भाटी ने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं कार्यक्रम का संचालन कैलाश यादव ने किया। तत्पश्चात सभी हिंदू मुस्लिम एकता के मेंबरों ने मिलकर भोजन किया।