www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गोविंदपुरी में स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर में शनिवार को पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर को फूल मालाओं एवं गुब्बारों से आकर्षक सजाया गया। सुबह से ही भजन कीर्तन कर महाराज को रिझाया। भोमिया जी महाराज की मनोरमग झांकी सजाई गई जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर महाराज के हलवा दाल की पकोड़ी पूरी का का भोग लगाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्याओं में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। पौषबड़ा कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत ने शिरकत कर महाराज के मत्था टेक आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शंकर प्रजापत, मुकेश गढवाल, धूणी लाल प्रजापत, राकेश सुवालक्या, भगीरथ सुवालक्या, ताराचंद चौहान, श्याम सुंदर प्रजापत, प्रकाश असवाल, राहुल प्रजापत, मूलचंद प्रजापत, बाबूलाल गढवाल, ताराचंद गढवाल, हनुमान गढवाल, मदन प्रजापत, राजकुमार प्रजापत, अनिल प्रजापत, मूलचंद प्रजापत, विक्रम प्रजापत, मोहन लाल प्रजापत, बाबूलाल कुम्हार, पार्षद मनोज चौधरी, ताराचंद खटूमरिया, विनोद नायक, कजोड़मल कुम्हार सोहनलाल कुम्हार, हर्षनारायन कुम्हार, हलवाई पप्पू कुम्हार, जय प्रकाश असवाल सहित आदि मौजूद थे।