मिस्टर टोंक बने सारिम खान, मास्टर मिस्टर टोंक बने जीतू सोनगरा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। बॉडी बिल्डिंग के टोंक जिला सचिव रईस अहमद ने बताया कि हायर सैकण्डरी स्कूल टोंक में बॉडी बिल्डिंग व पावर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। बॉडी बिल्डिंग में टोंक जिले के 20 बिल्डरों ने भाग लिया जिसमें मिस्टर टोंक का खिताब सारिम खान को मिला, मास्टर मिस्टर टोंक जितेन्द्र उर्फ जीतू सोनगरा को मिला, मिस्टर पोजर अजी खान को मिला, मिस्टर मसल्स धनराज महावर को मिला, स्ट्रॉंग मेन रहे अशोक। बाकि बिल्डर अपने-अपने वेट में प्रथम रहें।

(IPF) 1961 से चल रही पावर लिफ्टिंग के टोंक जिले के अध्यक्ष रईस अहमद ने बताया कि सब जूनियर 0-45 वर्ग में नोमान प्रथम रहें, 45-50 वर्ग में प्रियांषु जयसवाल प्रथम रहें, 50-55 वर्ग में हिमांशु बैरवा प्रथम, द्वितीय आसिफ खांन और तृतीय आषीष मीणा रहें, 60-65 वर्ग में प्रथम एकलव्य, द्वितीय सुरेश सैनी रहें, 65-70 वर्ग में प्रथम इरफान पठान, द्वितीय सोनू सैनी रहें, 70-75 वर्ग में शंकर सैनी प्रथम रहें, 95-80 वर्ग में प्रथम सौम्य, द्वितीय समीर, तृतीय सचिन रहें, 80-85 वर्ग में प्रथम विक्रम चौधरी रहें, 90-95 में प्रथम शादान खांन प्रथम रहें, 100 प्लस में प्रथम नाजिम कुरैषी रहें, 110 प्लस में प्रथम कौषल शर्मा रहें।

जूूनियर वर्ग में 0-45 वर्ग में प्रथम धनराज महावर, 55-60 वर्ग में अंकित कुमार, द्वितीय अनस अहमद, तृतीय अनु सिंह रहें, 60-65 वर्ग में प्रथम बिलाल खांन, द्वितीय साजिद अब्बासी, तृतीय समीर खान रहें, 65-70 वर्ग में प्रथम यष साहू, द्वितीय उस्मान कुरैशी, तृतीय नरेश सैनी रहें, 80-85 वर्ग में प्रथम षिवप्रकाष गुर्जर रहें, 85-90 वर्ग में प्रथम जक्रत सिंह मालपुरा रहें और जक्रत सिंह ने सबसे ज्यादा वेट उठाया।

सीनियर वर्ग में 55-60 वर्ग में प्रथम मुकेष थारवान, 60-65 वर्ग में प्रथम केषव, 65-70 वर्ग में प्रथम जितेन्द्र सोनगरा, 70-75 वर्ग में प्रथम सोनू सैनी उनियारा, द्वितीय अशरफ खांन, 80-85 वर्ग में प्रथम मो. फईम खांन, 85-90 वर्ग में प्रथम कामरान खांन, 90-95 वर्ग में प्रथम माहिर खांन, द्वितीय जितेन्द्र साहू, 100 प्लस में प्रथम खुर्शीद बैग रहें।

सब जूनियर्स गर्ल्स में 0-43 वर्ग में प्रथम कन्नू प्रिया, 47-52 वर्ग में प्रथम तानिया चौधरी, 52-57 वर्ग में प्रथम आंचल बिष्ट, 63-72 वर्ग मे प्रथम सिद्वी पटेल रहें तथा इनके साथ ही बनस्थली के कोच मोहिनी मोहन, गर्ल्स कोच राखी गिर मौजूद रहें।

जनवरी में चितौड़गढ़ में स्टेट ऑपन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होने जा रही हैं, जिसका नेषनल गुजरात में होगा। यह जानकारी (IPF) पावर लिफ्टिंग के टोंक जिले के अध्यक्ष रईस अहमद और सचिव जसवंत सिंह ने दी।