www.daylife.page
जयपुर। नव नियुक्त हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलीला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए निगम के सभी सफाई कर्मचारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ दिया है। सुराणा ने अधिकारियों को जोन उपायुक्त सहित मुख्यालय के समस्त अधिकारियों को दो-दो तीन-तीन वार्ड में सीएसआई व एसआई को साथ लेकर दौरा करने के निर्देश भेज दिए थे। यह खबर लगते ही रात को ही सफाई कर्मचारी मय संसाधनों के देर रात तक सफाई कार्यों में जुटे रहे और सुबह 10 जनवरी को भी सफाई कार्य में लगे रहे।
सुराणा के आदेश की पालना में 10 जनवरी को 8:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी अधिकारियों ने 3 घंटे तक सीएसआई व एसआई के साथ निरीक्षण किया व जहां-जहां कमी नजर आई उसको सुधारने के लिए सीएसआई व एसआई को निर्देश दिए। आम जन के साथ समझाइश की व जहां संसाधन नहीं पहुंचे थे और कचरा नहीं उठा था वहां उठाने के लिए कर्मचारियों को पाबंद किया।
वार्ड में कुल कर्मचारी कितने हैं अवकाश पर कितने हैं बिना सूचना के अनुपस्थित कितने हैं आदतन अनुपस्थित कितने कर्मचारी रहते हैं वार्ड में हूपर की संख्या कितनी है ऐसे डिपो कितने हैं जिनको समय पर नहीं उठाया गया बायोमेट्रिक मशीन की स्थिति क्या है आदि का चार्ट स्वयं के सुझाव के साथ 2:00 बजे तक भरकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसकी अधिकारियों ने अक्षरस से पालना की इसका असर यह हुआ कि आज अन्य दिनों की तुलना में तेज गति से सफाई कार्य हुआ और अधिक मात्रा में कचरा उठाया गया। सुराणा ने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि प्रतिदिन 3 घंटे 8 से 11:00 बजे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे व निर्धारित फॉर्मेट में गूगल शीट में प्रतिदिन सूचना एवं हजारीगाह पर जाकर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर संबंधित जोन उपायुक्त को प्रेषित करेंगे। साथ ही वार्डों में हूपर के डोर टू डोर कचरा संग्रहण की कार्यवाही प्रक्रिया की जांच सुनिश्चित करेंगे आम जनता का फीडबैक भी प्राप्त कर प्रपत्र में उल्लेख करेंगे।
सुराणा के आदेश के अनुसार जोन उपायुक्त प्रभारी भी रहेंगे तथा प्राप्त सूचना को एकत्रित कर उपायुक्त स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023- 24 को प्रेषित करेंगे। उन्होंने बताया कि यह विशेष सफाई अभियान 22 जनवरी तक चलेगा और आगामी दिनों में अतिक्रमण की समस्या से शहर वासियों को व पर्यटकों को निजात दिलाने के लिए पुलिस व जेडीए सहित अन्य एजेंसियों के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा और इन समस्याओं का स्थाई हल भी खोजा जाएगा।