www.daylife.page
टोंक। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आमजन को पीसीपीएनडीटी अधिनियम व सरकार द्वारा कन्या भ्रुण हत्या रोकने हेतु चलाई जार रही मुखबिर योजना की जानकारी आमजन तक पहुचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य भवन, टोंक से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन तीन दिवस तक टोंक शहर के विभिन्न चौहराओं पर घूम-घूम कर ऑडियो व पेम्पलेट्स के माध्यम से आम जन से भ्रुण के लिंग की जॉच नही कराने व बालिकाओं के प्रति समाज मे सकारात्मक सोच रखने हेतु जानकारी दी जावेगी। इस प्रकार के प्रचार प्रसार समस्त खण्ड स्तर भी किया जावेगा।इस अवसर पर सीएमएचओं,टोंक के कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।