हैरिटेज निगम के शिविर में गैस चुल्हे व ऋण प्रमाण पत्र वितरित

सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बोले बिना किसी जाति, पंथ व मत के भेद के योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को पहुँचाना प्रधानमंत्री का लक्ष्य

www.daylife.page 

जयपुर। चित्तोड़गढ के सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को बिना किसी जाति, पंथ, मत व धर्म के पहुॅंचाया जा रहा है इसकी मिसाल विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में हो रही है

श्री जोशी बृहस्पतिवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट््रपति मैदान, शास्त्री नगर में आयोजित लाभार्थी शिविर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण पत्र एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम के चैक भेंट करने के पश्चात्त उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शिविरों का अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभाथियों को गैस चुल्हे, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम के चैक शिविरों  का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया व उनके परिवार की समस्याओं के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देश ने विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये व उर्जा, अंतरिक्ष, सेना, वाणिज्य, रेल्वे,वैज्ञानिक शोध, उधोग सहित अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ा है।

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में ही देशवासियोें का अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर निर्माण का  500 वर्ष पुराना सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है।  यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिये गोैरवशाली एवं ऐतिहासिक क्षण हैं।

उन्होंने कहा कि देश अब तीसरी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा हैं क्योंकि प्रधानमंत्री 140 करोड़ लोगों को सबका साथ सबका विकास भावना के साथ योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लक्ष्य के साथ-साथ 2047 में विकसित, समृद्व एवं आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य  व सपना लेकर चले हैं ।

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद और वंचित की चैखट पर पहुॅंचाने की मंशा से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। अब पंजीयन के साथ-साथ मौके पर ही सभी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है चाहे वह मंहगी दवाईयां, विटामिन, प्रोटीन आदि जन औषधि योजना के माध्यम से बहुत ही सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने की बात बीमा के क्लेम हो, गैस कनेक्शन या थड़ी ठेलों को दिये जाने वाले अत्यन्त लघु ऋण।

हैरिटेज निगम महापौर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि निगम शिविरों का तो बेहतर तरीके संचालन कर ही रहा है केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति में भी कमर कसे हुए हैं । केन्द्र व राज्य सरकार के आगामी कार्यक्रमों में भी निगम की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

शिविर मेें जोशी ने पिंकी बानो, यास्मीन बानो, मेहरूनिशा, रूकसार बानो व जेबूनिशा को गैस चूल्हे व परमेश्वरी देवी, चूडिंयों का काम करने वाली रेहाना, सब्जी विक्रेता मो. यूनिश, भवानी सिंह एवं कमल को 10-10 हजार के ऋण वितरण प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, पूर्व विधायक एवं महापौर मोहनलाल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, जिलाध्यक्ष भाजपा राघव शर्मा, उपाध्यक्ष जेके आडवाणी, अजय पारीक, अरूण खटोड़, केदार अग्रवाल, राजेश तांबी, हषवर्धन शर्मा,पार्षद धनश्याम प्रजापत,सुरेन्द्र पूरवंशी, जयसिंह,नाथ समाज के गजानन्द योगी, उपायुक्त हवामहल संजु पारीक, सुरेश गुर्जर सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज सेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक जनसम्पर्क मोती लाल वर्मा ने किया।