खाटू श्याम की पैदल पालकी यात्रा का भव्य स्वागत

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जावरा (मध्य प्रदेश ) स्थित खाटू श्याम मंदिर से विगत 17 दिसंबर को रवाना हुई पैदल पालकी यात्रा का शुक्रवार को सांभर पहुंचने पर सैकड़ो भक्तों की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। पैदल यात्रा में शामिल टीम के युवा भक्तों का जाता बाबा की पालकी के साथ 22 गोदाम से होते हुए नकाशा चौक, पुरानी धान मंडी, गोला बाजार तथा यहां से तेली दरवाजा रोड होते हुए पांच बत्ती चौराहा और न्यू मार्केट में जगह-जगह भक्तों ने पैदल पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा से अभिनंदन किया तथा पालकी में सजी खाटू श्याम की प्रतिमा का दर्शन कर लोगों ने अपनी मन्नतें भी मांगी तथा खाटू श्याम के जयकारे लगाकर अपनी आस्था प्रकट की।  

न्यू मार्केट स्थित लक्ष्मी परिसर में उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई। बताया गया कि यहां से शनिवार की सुबह जल्दी ही बाबा की आरती व पूजा अर्चना के बाद पैदल पालकी यात्रा खाटू स्थित श्याम दरबार के लिए रवाना होगी। इस मौके पर श्री गोपाल गौशाला के पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार सैनी, भारत सैनी, कैलाश सिखवाल, अनिल टेलर सहित श्री कृष्णा श्रद्धालुओं ने अपना-अपना योगदान दिया। आने वाले भक्तों ने पंगत प्रसादी पाई।