पतंगो पर संदेश लिखकर पतंगे गरीबों को वितरण की
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेन्सी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल ने पतंगो पर अच्छे संदेश लिखकर पतंगे गरीबों को वितरण की उन्होंने लिखा कि यातायात नियमों का पालन करें, माता-पिता की सेवा करें,अपनों से अपनापन बनाए रखें, आपसे प्रेम स्नेह  व भाईचारा बनाए रखें, देश प्रेमी बने,दूध का दूध और पानी का पानी इंसाफ़ करें, सदैव सच बोले, झूठ ना बोले, गरीबों की मदद करें आदि श्लोक पतंग पर लिखकर गरीबों को निशुल्क पतंगे वितरण की। 

उन्होंने कहा कि मकरंक्रति के पर्व पर पतंगबाजी का दौर चलता है। इसको देखते हुए हमें अपने व अपनों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कुछ सावधानी हमें बरतनी होगी।

वाहन चलाते समय छोटे बच्चों को आगें ना बिठाए, वाहन चालक व आगे बैठे बच्चें के गले में मोटा रूमाल या मफलर का होना बेहद जरूरी है। पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।वाहन चालक हेलमेट शीशा लगा हुआ इस्तेमाल करें।दो पहिया वाहन के आगे आप कुछ ऐसा लगा सकते हो जिससे आप सुरक्षित रहैं पतंगबाजी करने से पहले बेजुबान पंछी/पक्षीयों के बारे में सोच लेना चाहिए। क्योंकि हर वर्ष चाइनीज डोर से बेजुबान पंछी घायल होते है। और कई जिंदगी से हार जाते है।

अग्रवाल व लोहानी न्यूज सर्विस मनोहरपुर ने कहा कि जो तीन दिवसीय शिविर लगा कर घायल पंछियों का इलाज करते है और समय पर इलाज करके नया जीवनदान देते है, उन सभी समाजसेवियों का हम शुक्रिया अदा करते है।