जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आज़म बैग सहित अनेक सम्मानित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर आजम बैग, सहित अनेक गणमान्य हुए सम्मानित। जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर जयपुर में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा हुआ बड़ा आयोजन किया गया। 

संविधान सभा के वरिष्ठ सदस्य रहे आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता, आदिवासी समाज के प्रथम आईसीएस अधिकारी जो अब से लगभग 100 वर्ष पूर्व  देश एवं समाज हित में अपनी नौकरी को त्याग कर समाज सेवा के अग्रणी रहे जयपाल सिंह मुंडा के जन्मदिन को एयरपोर्ट रोड जयपु स्तिथ होटल जीण माउंट में, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, राजस्थान इकाई के तत्वाधान में समारोह पूर्वक मनाया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  कैसे घुमरिया ने सभी आगंतुको के स्वागत के बाद विस्तार से परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। 

इस अवसर पर अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं, समाज सुधारको, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों एवं दलित तथा पिछडो, वंचितों एवं शोषितों के साथ निरंतर अन्याय किया जा रहा है और जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जानो की आहुतियां दी है और विशेष योगदान दिया है ऐतिहास से उनके नामो को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और समारोह अध्यक्ष पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर के घूमरिया जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व आयकर अधिकारी आरसी वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार हरी राम जी मीणा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं जमीअतुल अलमा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान, सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ आर्को, आरबीआई के रिटायर्ड जनरल मैनेजर तथा परिषद के प्रदेश महासचिव अनूप सिंह मीणा, अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महासचिव  जीएल वर्मा, जाट नेता राजा राम मील,पूर्व सांसद एवं विधायक राम नारायण मीणा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉक्टर आजम बैग, वरिष्ठ नेता केसी बैरवा,सहित अनेक गणमान्य नागरिक जन एवं वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।