सांभर के मुगल सिंधी मोहल्ला में जलाशय के चहुंओर गंदगी

करीब 1 साल पहले खोदा गया गढ्ढा  तक नहीं भरा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। मुगल सिंधी मोहल्ला स्थित जलदाय विभाग के उच्च जलाशय के चारों तरफ गंदगी का आलम बना हुआ है। करीब एक साल से  इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। जलाशय के चारों ओर कंटीली झाड़ियों ने अपना साम्राज्य बना लिया है। काफी अरसा पहले पेयजल सप्लाई करने वाली पाइप लाइन में भारी लीकेज ठीक करने के लिए नीचे करीब 4 से 5 फुट गहरा गड्ढा किया गया था, तभी से इस गड्ढे को आज तक नहीं भरा गया है। 

सफाई व्यवस्था किस कदर हो रही है इस बात का अंदाजा भी जलाशय के चारों ओर जमा गंदगी से सहजता से लगाया जा सकता है। आबादी के मध्य स्थित इस जलाशय की कब साफ सफाई की जाती है इस बारे में भी कोई तिथि लंबे समय से अंकित नहीं की हुई है। कुल मिलाकर जलदाय व सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाले लोकल बॉडी अपने कर्तव्य से पूरी तरह से मुंह मोड़ चुकी है। आसपास के लोगों ने भी कई दफा इस बारे में यहां के अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा कर इसकी साफ सफाई करने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन उसे भी नजर अंदाज किया जा रहा है।