हैरिटेज निगम प्राण प्रतिष्ठा दिवस को दीपोत्सव के रूप में मनायेगा

www.daylife.page 

जयपुर। सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा ने नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय में सिविल लाईन जोन के महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर की मौजूदगी में कार्यों की समीक्षा की।

शर्मा ने समीक्षा शुरू करते ही सबसे पहले सिविल लाईन जोन में 5 घन्टे दौरा कर विभिन्न पाॅश ईलाकों में फेले कचरे के ढेर वाले खींचे हुए फोटो अधिकारियों को  दिखाये व कहा कि ये सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे के हैं व ये फोटो सिविल लाईन के अशोक मार्ग, फूस का बंगला, आरपीए तिराहा, जयपुर रेल्वे जंक्शन, मिलट््री हाॅस्पीटल, सुन्दर सिंह भण्डारी नगर आदि ईलाकों के हैं।

विधायक शर्मा ने तल्ख टिप्पणी करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को नसीहत दी कि ऐसे कचरे के ढेर, मृत पशुओं को पकड़ने के लिये शुल्क लेने अवैध मांस की दुकानों का संचालन, पार्कों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्यशैली बदले व आदत सुधारें चाहे वे निगम के अधिकारी कर्मचारी हों या ठेकेदार।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 दिन में शहर की साफ-सफाई इतना बेहतर बनायें कि जयपुर शहर स्वच्छता की दृष्टि से मिसाल बने।

सड़कों को शहर की गंगा बताते हुए उन्होने कहा कि ये साफ रहें, इन पर कोई अतिक्रमण न करे व इनके दांये बांये कोई अतिक्रमण न हो जिससे ट्रेफिक जाम हो व नागरिकों को एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में 2-2 घन्टे लग जायें साथ ही उन्हें तनाव भी महसूस हो। सिविल लाईन में हटवाड़े को अस्थाई अतिक्रमण का गढ़ बताते हुए उन्होने कहा कहा कि बिना किसी भेदभाव व दबाव के अतिक्रमण हटाया जाये। अतिक्रमण हटाने में कोई पक्षपात बर्दाश्त नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने व सफाई  सहित अन्य कार्यों में न तो स्वंय किसी अधिकारी पर किसी कार्य के लिये अनुचित दबाव डालेगें न ही दबाव डालने देगें। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को याद दिलाया कि सिविल लाईन ईलाके में राजभवन, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण के निवास व शासन सचिवालय सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्यालय है व एक प्रकार से सरकार का केन्द्र है व यहाॅं आये दिन देश-विदेश से वीआईपी एवं वीवीआईपी का आना होता रहता है ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें व सभी कार्यों में मुस्तैदी लायें।

शर्मा ने सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर महापौर श्रीमती गुर्जर से आग्रह किया कि इंदोर सफाई के मामले में नंबर एक पर किस कारण चल रहा है। अपना शहर भी हो इस हेतु वहाॅं के महापौर, सीईओ व सफाई से सीधे जुड़े अधिकारियों को बुलाकर हैरिटेज निगम के अधिकारियों का आमूखीकरण करवाया जाये।

शर्मा ने सभी अधिकारियों को 15 दिन के अन्दर व्यवस्थायें बेहत्तर बनाने हेतु निर्देश प्रदान कियें की सभी अधिकारी अपनी कार्यशैली बनाकर न्याय एवं करूणा के साथ कार्य करें जिससे किसी भी आमजन को अपने कार्यों के लिये बार-बार चक्कर ना काटने पड़े। अगर ऐसी कोई शिकायत सामने आती है तो उस अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेंगी।

 शर्मा ने महापौर श्रीमति गुर्जर से व अधिकारियों से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के दिन को जयपुर में महादीपोत्सव के रूप में मनाया जाये व सभी धार्मिक स्थलों पर रोशनी, रगोंली, सजावट आदि की जाये साथ ही इस दिन आयुक्त व अन्य अधिकारी इन स्थलों पर आरती आदि में शामिल हों। साथ ही इस दिन मांस व शराब की दुकाने बंद रखने के लिये भी कार्रवाई की जाये।

इस पर श्रीमती गुर्जर ने शर्मा के आग्रह को तुरन्त स्वीकार किया व अधिकारियों को निर्देश दिये कि  22 जनवरी को धार्मिक स्थलों, मंदिरों, गुरूद्वारों पर महादीपोत्सव का आयोजन करें इस  दौरान धार्मिक स्थलों के आस-पास विशेष सफाई, लाईटिंग व रंगोली आदि की समुचित व्यवस्था की जायें। धार्मिक स्थलोें को निगम की ओर से दीपक किट भेजी जाये।

श्रीमती गुर्जर ने शर्मा को आश्वस्त किया कि आरती के दौरान वे स्वंय व निगम के अधिकारी भी अलग-अलग स्थानों पर शामिल होगें व रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के होर्डिगं भी लगवाये जायेगें साथ ही शराब व मांस की दुकाने के बंद करवाने हेतु कार्रवाई की जायेगी।

श्रीमती गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निगम से हर व्यक्ति का जुड़ाव रहता है। अगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जायज कार्य के लिये चक्कर कटवायें यह उचित नहीं हैं सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिये सही कार्य तुरन्त करें व जो कार्य नहीं हो सकता है व अनुचित है उसका कारण बता कर उन्हें संतुष्ट करके भेजें।

महापौर ने कहा कि नगर निगम में प्रदेश में सबसे ज्यादा संसाधन है व सतर्कता शाखा में तो पर्याप्त जाप्ता है फिर भी अगर अतिक्रमण हटाते समय, अवैध निर्माण हटाते समय कोई आप लोगों की गाड़ी भगा ले जाये, आप पर पत्थ्र फेंके तो आपको धिक्कार है । निर्भिक होकर कार्रवाई करें। अगर आप एक थड़ी ठेले वाले को छूट देगें तो वह 4 थड़ी लगायेगा। श्रीमती गुर्जर ने कहा कि वे निरन्तर दौरे कर रही हैं 5 से 7 जनवरी तक डीजीपी व आई कान्फे्रंस हैं 22 जनवरी को महादीपोत्सव भी मनाने जा रहे हैं व स्वच्छता पखवाड़ा भी मना रहे हैं इन सबको गभींरता से ले व 15 दिन में धरातल पर परिणाम आने चाहिये।

 बैठक में अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय श्री करतार सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के वर्मा, उपायुक्त श्री नूर मोहम्मद, उपायुक्त सरोज ढ़ाका, वित्तीय सलाहकार कृष्णकन्हैया मीणा, उपनिदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा सहित अधिशाषी अभियंता, सीएसआई, एसआई व  निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।