हैरिटेज निगम की अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध हुई कड़ी कार्रवाई

उपायुक्त सतर्कता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में हुई कार्रवाई

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सर्तकता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के चांदपोल गेट, सीकर हाउस, मां की होटल जवाहर नगर, जनता मार्केट सब्जी मंडी से अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये अस्थाई अतिक्रमण सड़क, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों व बरामदों से हटाया व साथ ही 2 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा भी करवाया।

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि जयपुर शहर को स्वच्छता कि श्रेणी मेंअग्रणी लाने हेतु हैरिटेज निगम हर संभव प्रयास कर रहा है कोई भी नागरिक सड़को पर अनावश्क अतिक्रमण कर आमजन कि सुविधा को बाधित ना करें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई के लिये निगम तत्पर रहेगा।