डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
www.daylife.page
जयपुर। डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी झालाना डूंगरी जयपुर में 26 जनवरी शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सोसायटी के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। डॉ.मेहरड़ा ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी व अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के औचित्य को समझाया। आईपीएस डॉ रवि प्रकाश ने बताया की डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समानता के लिए संघर्ष किया है 26 जनवरी हमारे लिए विशेष दिन है हमारे कमजोर वंचित वर्ग है उनको यह विश्वास और एहसास दिलाता है।
स्वतंत्र भारत में गणतंत्र राज्य (देश) में हमारा जो स्थान है वह संविधान में प्रत्येक नागरिक का बराबर है। प्रत्येक नागरिक के अधिकार कर्तव्य और विशेष अधिकार हमारे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य वंचित वर्गों को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के द्वारा विशेष अधिकार मिले हैं आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्व का दिन होता है जब पूरा देश संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करता है और भारत देश में ही एहसास होता है कि संविधान हम सबके लिए एक सर्वोपरि डॉक्यूमेंट है और उसी के अनुसार देश चलेगा। हमें यह विश्वास रखना चाहिए की संविधान में कोई संशोधन या छेड़खानी संभव नहीं है।
संविधान पर विश्वास रखें संविधान में जो भी प्रदत बातें हैं उनका विशेष रूप से ध्यान रखें और हमारे कर्तव्यों के बारे में भी हमें सजक रहना चाहिए। सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर सभी को संविधान के पालन करने की शपथ दिलाई । समारोह में सोसायटी के पदाधिकारी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष पी.सी. हाड़िया, नरेन्द्र अवस्थी, प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, गुरुप्रसाद लेखरा, राम निवास दहिया, पूरनमल मेहरड़ा, राम सिंह, संतोष दायमा, एडवोकेट मीनू वर्मा, रामकिशन मेहरा, राजेश वर्मा निमेड़ा , कीर्तिराज हाड़िया एवं समाज के बड़ी संख्या में सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारीगण, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण व समाज के करीब 500 प्रबुद्धजनों ने भी भाग लिया । वेलफेयर सोसायटी जय हिंद, जय भारत , जय भीम के नारों से गुजायमान हो गया।