जयपुर। सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकंदाचार्य, पूर्व राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा की चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, गो सेवक एवं प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ रवि नैयर व पार्षदगण एवं सैंकड़ों स्थानीय नागरिकों ने सोमवार को आदर्श नगर के सर्बानन्द पार्क में प्रधानमंत्री के लाभार्थियों से आन लाईन संवाद को सुना।
समारोह को संबोधित करते हुए सिविल लाईन विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वंय गरीब के प्रति समर्पण, श्रद्वा, कर्मठता, सम्मान व भारत माता के प्रति सम्मान रखते हुए देश के कोने-कोने में अन्तिम छोर पर बैठे लोगों को योजनाओं का लाभ पहॅुंचाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की जिसका लाभ अनगिनत लोग उठा रहे हैं। हम सब का भी कर्तव्य है कि हम विकसित एवं आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने हेतु अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अपनी कर्मठता का परिचय दें व देश को खुशहाल बनाने में योगदान दें।
हवामहल विधायक बालमुकन्दाचार्य ने ईशपथ दिलाने के बाद कहा कि जनता की सरकार है व मोदी की गारन्टी घर-घर तक पहुॅंच रही है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सक्रियता से योगदान दें। उन्होंने आह्वान किया कि 14 जनवरी मकर संक्रान्ति से 22 जनवरी तक प्रतिदिन एक घन्टा लगा कर अपने धरों की साफ-सफाई करे, अपने आस-पास के मंदिरों में साफ-सफाई करवाएं, रोशनी व सजावट दीपावली की तरह करें व राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को महादीपोत्सव की तरह मनायें।
पूर्व राज्य सभा सदस्य एवं प्रदेश संयोजक, भाजपा चुनाव प्रबन्धन समिति श्री नारायण पंचारिया ने कहा कि गत 10 वर्षों में देश ने अनेक क्षेत्रों में विकास की उंचाईयों को छूआ है। पहले देश में एक एआईआईएमएस था अब अनेक राज्यों में एम्स सहित अनेक शैक्षणिक, प्रबन्धकीय एवं शोध संस्थान खुले हैं वहीं देश ने अध्यात्म के क्षेत्र में प्रगति की है। भारत जीवन पद्वति योग, ध्यान, मोटे अनाजों के साथ-साथ अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ काॅरीडोर, उज्जेन में महाकाल काॅरीडोर बनने से पूरी दुनियां में भारतवशिंयों का भारत के साथ जुड़ाव बढ़ा है।
जो अमरीका कभी प्रधानमंत्रीमोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री रहते वीजा देने से मना करता था वही अमरीका आज प्रधानमंत्री मोदी को बुलाता है। इसके साथ-साथ दुनियां के अनेक देश भारत को आर्थिक एवं राजनीतिक ताकत के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरता देख कर अब मैत्री हेतु आगे आ रहे है, निवेश कर रहे हैं, भारत को विदेशों में व्यापार, उधोग व वाणिज्य हेतु आमंत्रित कर रहे हैं। पहले अनेक छोटे-छोटे देश भारत को आंख दिखाते थे अब निवेश हेतु भारत आ रहे हैं व बुला रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत देश के प्रत्येक नागरिक को उसके अधिकार व कर्तव्यों का अहसास करवाने व भारत को नंबर वन बनाने में प्रत्येक नागरिक की कैसे सहभागिता हो सकती है, को ध्यान में रख कर यह यात्रा शुरू की गई है। साथ ही प्रत्येक नागरिक आत्म निर्भर बने इस हेेतु प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाकर हर परिवार, वर्ग व समुदाय को आर्थिक एवं सामाजिक संबल प्रदान करना है। इसके बगैर अपने देश को आत्म निभर बनाना बैमानी है।
समारोह में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत रूकसार बानो, आबिदा बानो, जाहिदा बानो व रूबिना बानों को गैस चूल्हे, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार के ऋण वितरण स्वीकृति पत्र शहनाज, हनुमान, सलमा व अर्चना को प्रदान किये व साथ ही विधायक शर्मा, बालमुकंदाचार्य, पंचारिया व श्याम अग्रवाल ने संवाद भी किया व उन्हें योजनाओ का लाभ पाकर कैसा महसूस हो रहा है उसके बारे में उनके अनुभव मंच पर ही सुने।
इस अवसर पर पार्षद किशोर मोत्यानी, नीरज अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, सुरेश नावरिया, श्याम सुन्दर सैनी, सुनील दत्ता, महेश कलवानी, इन्द्राज नैनीवाल, महेन्द्र पहाड़िया, घनश्याम चन्दलानी, पार्षद रेखा राठौड़, सुरेन्द्र जैन, पूर्व पार्षद श्रीमती नीता खैतान, लेखराज जैसवानी, उपायुक्त नूर मोहम्मद सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । समारोह का संचालन मोती लाल वर्मा उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा ने बहुरगीं राजस्थानी संस्कृति व जीवन पर केन्द्रित गीत ’’पचरगं पहाड़ा री धरती रो, करमा मीरा री धरती रो’’ प्रस्तुत कर किया।
आदर्श नगर में सर्वानन्द पार्क व पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 87 में आयोजित शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि योजना में 177, हैल्थ चैकअप में 640, आयुष्मान कार्ड योजना में 134, उज्जवला योजना में 254, आधार योजना में 66 पंजीकरण हुये।