सरदार पटेल स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कई रंगारंग कार्यक्रम

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। अग्रवाल फार्म मानसरोवर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई देशभक्ति गीत गाए। अनेकता में एकता को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने इंदिरा गांधी, भगत सिंह, झांसी की रानी व भारत माता का रोल प्ले किया। 

इस उपलक्ष्य पर शिप्रा पथ पुलिस थाना के एस. एच. ओ विनोद साकला जी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभावों के बारे में बताया व उससे दूर रहने की सलाह दी। विद्यालय के सेक्रेटरी अल्पेश पटेल जी ने भी बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियो की सराहना की। प्रधानाचार्या डॉ. ज्योति गुप्ता ने भी बच्चों को देशभक्ति के राह पर चलने व सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।