प्रभु श्री राम के काम में जुटी सांभर में भक्तों की टोली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या में होने वाले भव्य धार्मिक समारोह के लिए अधिक से अधिक लोगों को इस दिन सभी टीवी चैनलों पर लाइव प्रोग्राम्स से जुड़कर सीधा प्रसारण देखकर लाभान्वित होने व अपने-अपने घरों में  देशी गाय के घी का दीपक प्रज्ज्वलित कर  प्रभु श्रीराम मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करने के लिए भी अपील की गई। अयोध्या से पूजित अक्षत एवं रंगीन श्रीराम मंदिर के निर्माणाधीन का चित्र भी दिया गया। 

सांभर में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग भक्तों की टोली जबरदस्त ठंड के बावजूद प्रभु श्री राम के काम में जोश उत्साह के साथ लगातार जुटी हुई है। एडवोकेट लालचंद कुमावत, सुरेंद्र पार्षद सुशीला शर्मा, सत्यनारायण स्वामी, राजेश पारीक, प्रेमचंद माली, चंद्रप्रकाश सैनी, ओम सिंह राठौड़, विजय प्रजापति, सुनील शर्मा, हीरालाल तंवर, मनीष सूंठवाल, हनुमान गुर्जर, घनश्याम प्रजापत, मुन्नालाल शर्मा, गोपाल टाक, राधेश्याम शर्मा, वर्धमान काला, जितेंद्र डांगरा, अनिल गट्टानी, विष्णु सिंघानिया, पार्षद गौतम सिंघानिया, बनवारी सिंघानिया का कहना है कि यह तो सैकड़ो वर्षों बाद सौभाग्य मिला है प्रभु श्रीराम के निमित्त इस काम में जुटने का क्योंकि प्रभु श्री राम कण कण में विराजमान है।