छात्र-छात्राओं ने ऑरेंज ग्लोबल ओलंपियाड में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

परीक्षाओं से छात्रों में तर्क शक्ति व स्वयं को परखने का मौका मिलता है

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)।  शाहपुरा उपखंड के बिदारा स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र - छात्राओं ने नेशनल ऑरेंज ग्लोबल ओलंपियाड 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया है। 

विद्यालय के प्राचार्य एम.आर. वर्मा ने बताया कि ओलंपियाड में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर 6 स्वर्ण पदक  6 रजत पदक व 8 कांस्य पदक जीतकर अपनी सफलता का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। विद्यालय द्वारा इस प्रकार कुल 20 पदक हासिल किए हैं। वही विद्यालय के 78 विद्यार्थियों का आगामी परीक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएंगी।

ओलंपियाड के कॉर्डिनेटर मोहन सोनी ने बताया कि विद्यालय के छात्र प्रांजल राजोरिया, आरवी यादव, परवीर यादव, धारवी यादव, पायल मीणा, आरव शर्मा ने स्वर्ण पदक, मानविक भट्ट, धारवी यादव, आर्यन शर्मा, आयुषी शर्मा, प्रांजल राजोरिया, मयंक यादव ने रजत पदक व अक्षय शर्मा, शिवांश शर्मा, लक्षिता खांडल, सार्थक सिंह, कनिष्क अग्रवाल, ईशाज कृष्णा, आरवी यादव व युविका यादव ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय परिवार, शिक्षक गण व अपने माता-पिता का मान-सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के कक्षा 4 के छात्र सार्थक सिंह व चांद अंकुर ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ₹1000 का नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया है।

विद्यालय के प्राचार्य एम.आर.वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय इस तरह के ओलिंपियाड हर वर्ष आयोजित करवाता है। इस तरह की परीक्षाओं से छात्रों में तर्क शक्ति व स्वयं को परखने का मौका मिलता है। विद्यालय का सदैव प्रयास रहता है कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ गणित एवं विज्ञान जैसे जटिल विषयों की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाना अनिवार्य है, जिससे बच्चों में मानसिक व शारीरिक रूप से विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे व विद्यालय के निदेशक रोहिताश्व राम मीना  ने सभी विजेताओं के अच्छे परिणाम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।