सांभर अधिवक्ताओं को चेंबर हेतु वित्तीय स्वीकृति दिलवाने का आश्वासन

जिला एवं सैशन न्यायाधीश अजीत सिंह ने अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। जिला एवं सैशन न्यायाधीश अजीत सिंह हिंगर ने एडीजे व एसीजेएम कोर्ट का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण किया तथा लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु न्यायिक प्रक्रिया के तहत तुरंत कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश भी प्रदान किये। इस मौके पर एडीजे बृजेश कुमार शर्मा, एडीजे संख्या दो नीरज भामू एसीजेएम ऋचा कौशिक, सिविल न्यायाधीश राहुल शर्मा, ग्राम न्यायाधीश पूजा मीणा की मौजूदगी में बार एसोसिएशन की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया। 

बार के पदाधिकारीयों, पूर्व पदाधिकारीयों, सम्मानित सदस्यों की ओर से उनका माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति स्वरूप प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। अधिवक्ताओं के चेंबर हेतु वित्तीय स्वीकृति दिलवाने का मुद्दा रखा गया तो उन्होंने इसके लिए राजस्थान उच्च न्यायालय को पत्राचार कर शीघ्र वित्तीय स्वीकृति दिलवाये जाने का बार एसोसिएशन को भरोसा दिलाया। 

इस मौके पर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिन रतनलाल चौधरी, उपाध्यक्ष दिव्यराज वीर गुर्जर, लालचंद कुमावत, सुरेंद्र परिहार,  सुरेश बरड, मोहनलाल वर्मा, भागचंद सांभरिया, श्याम सुंदर पारीक, मुकेश संचोरिया, युगराज माथुर, यासीन मोहम्मद, प्रेमचंद भहडा, अनिल टेलर, कालू सिंह खंगारोत, गोपीचंद कुमावत, जगबीर सिंह सेवदा, उमाशंकर व्यास, अशोक मिश्रा, शिवराज सिंह राठौड़, गिरीश चंद्र नागु, हेमराज कुमावत, रूपनारायण कुमावत, मुंशी मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सचिन भगवती प्रसाद गौड, ओम प्रकाश चावला, देवेंद्र कुमार सोनी, जितेंद्र पारीक, आत्माराम भाटी शाहिद अनेक सदस्यों की मौजूदगी रही।