सांभर क्षेत्र में गलन बढने से लोगों ने अलाव का सहारा लिया

घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। पारा गिरने से नए साल की शुरूआत में ही सर्दी ने ठिठुराया दिया है। लगातार हाड़ कंपाने वाली सर्द हवाओं व पारा गिरने से गलन बढी तो लोगों ने भी अलाव का सहारा लिया। सुबह देर तक छाए घने कोहरे से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालको के साथ-साथ रेल और सङक यातायात प्रभावित हुआ। 

वाहन चालकों को कम विजिबिलिटी होने के कारण वाहनों की हेड लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़े, धीमी गति से परेशानी हुई। दोपहर 3 बजे बाद निकली हल्की धूप के बीच पूरे दिन ठंडी हवाओ ने आमजन को सर्दी का अहसास कराया। गलन बढने से लोगों ने अलाव का सहारा लिया। कई तरह के जतन करते नजर आए। अचानक ठंड पङने से सुबह शाम को गली मोहल्ले और बाजारों में रोजमर्रा की तरह चहल-पहल कम रही, सुबह देर तक बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर तपते नजर आए। सांभर रेलवे स्टेशन पर डेली अप डाउन करने वाले अनेक लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।