प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर अनेक मंदिरों में होगी भव्य सजावट

शैलेश माथुर की रिपोर्ट

www.daylife.page

सांभरझील। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महाभारत काल से थे जुड़ा सांभर का धार्मिक इतिहास व देवयानी तीर्थ स्थल के घाटों पर स्थित अति प्राचीन देवी देवताओं के मंदिरों में भी लोगों के जबरदस्त भीड़ के आने की संभावना को देखते हुए यहां के पुजारियों ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 

मंदिरों में साफ सफाई का दौरा देखने को मिल रहा है वही पुजारी से बात की गई तो बताया कि इस बार अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी इस अवसर पर मंदिरों में भव्य झांकी और सजावट कर धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। सांभर व्यापार महासंघ के सामूहिक प्रयासों से गोला बाजार में अनुपम झांकियां और सजावट के लिए बाकायदा इस काम का जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय नारनोली, विष्णु कुमार सिंघानिया, पंकज सिंघानिया व अन्य ने सभी दुकानदारों से इस कार्य में सहयोग, योगदान करने व कार्यक्रम की भव्यता के लिए संपर्क कर अनुरोध किया जा रहा है। गोला बाजार में 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बाहर से अतिथियों को भी बुलाया गया है। इसी क्रम में आज पार्षद सुशील शर्मा पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी, राजेश कुमार पारीक, प्रेमचंद सैनी, प्रकाश माली सहित अनेक राम भक्तों ने तीन वर्णों के मध्य स्थित अमलेश्वर महादेव मंदिर की पूर्णतया साफ सफाई कर उसे खूबसूरती प्रदान की। इस काम में वार्ड के अनेक लोगों ने भी अपना उत्साह के साथ योगदान दिया।