www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से परमार्थ माधव संस्थान केंद्र जयसिंहपुरा खोर जयपुर में अध्यक्ष रूपाली राव सचिव रवि कश्यप के नेतृत्व में पतंग उत्सव सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर आसपास कॉलोनी के बच्चों ने स्लोगन लिखकर एवं रंग बिरंगी पतंगे उड़ाकर यह संदेश दिया व शपथ ली की 'पक्षियों की सुरक्षा के लिए सुबह शाम पतंग नहीं उड़ाएंगे' सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि इस मुहिम से हजारों पक्षियों की जान बचाई जा सकती है।
इस मौके पर संस्था अध्यापिका पूजा कुमारी, व्यवस्थापक वेद प्रकाश मीणा ने बच्चों को बताया कि पतंग सहजता से उड़ाए पक्षियों की रक्षा के लिए कांच व मांझी का प्रयोग ना करें कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी भगवान सहाय सहवाल ने बेस्ट स्लोगन लिखने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।