बीसलपुर के एयर वाल्व से सांभर में रोजाना बहता रहता है पानी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। बीसलपुर की पाइप लाइन में निश्चित दूरी पर जगह-जगह लगे एयर वाल्व से कई सालों से हवा की जगह पानी भी साथ निकल रहा है। 

डिप्टी ऑफिस जाने वाली रोड व देवयानी के मुख्य द्वार के सामने सहित अनेक जगहों पर इसी प्रकार का नजारा देखा जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दूदू से सांभर व यहां से आगे जाने वाली बीसलपुर की पाइप लाइन में जगह-जगह इसलिए एयर वाल्व लगाए लगाए गए हैं ताकि पानी के प्रेशर से पाइप-लाइन फटे नहीं, और हवा पास करने के लिए वाल्व लगाकर एक लंबा पाइप जोड़कर इसे करीब 6 फीट ऊंचा रखा गया है, ताकि इसके माध्यम से हवा बाहर निकलती रहे और पानी की सप्लाई के दौरान पाइप के फटने का अंदेशा भी नहीं रहे। 

बताया जा रहा है कि कुछ समय तक तो पाइप के जरिए हवा ही बाहर निकलती थी, लेकिन रख-रखाव के अभाव में वाल्व व अंदर कुछ पार्ट्स कमजोर होने की वजह से हवा के प्रेशर से पानी भी बाहर निकल रहा है। अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब से यह वाल्व लगे हैं तब से आज तक विभाग ने कभी इसकी सुध नहीं ली और इन पाइपों पर शैवाल (काई) की मोटी-मोटी परतें तक जम गई है।