आदिल नागौरी का सिलवर पदक प्राप्त करने पर भव्य स्वागत
अरशद शाहीन  

www.daylife.page 

टोंक। शेरा पावर जिम के द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्थर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिलवर मैडल प्राम्त कर देश का नाम रोशन किया। शेरा जिम के संस्थापक टोंक जिला पावर लिफ्टििंग अध्यक्ष अब्दुल गफूर शेरा ने बताया कि मेधावी एवं प्रतीभा के धनी आदिल खान नागौरी ने शेरा जिम जोईन करने के बाद इनके खेल उत्कृष्टता और दिलचस्पी को ध्यान में रखते हुए इन्होंने अपना प्रदर्शन और जिम की आधुनिक सुविधाओं का प्रयोग करते हुए देश के विभिन्न स्थानों पर अपना प्रदर्शन किया। जिला पॉवर लिफ्टििंग सचिव सिकन्दर नक़वी ने बताया कि आदिल ने चार बार राज्य स्तर पर, तीन बार राष्ट्रीय स्तर स्वर्ण पदक विजेता रहे एवं एक बार एशियाई स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और अभी वर्तमान में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आदिल खान नागौरी ने 220ाह उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त कर टोंक जिला राजस्थान राज्य एवं भारत का गौरव बढ़ाया है।

समारोह में मेहबूब उस्मानी, सरजात खान एडवोकेट, सलीम नक़वी एडवोकेट, रईस एडवोकेट, वकील अहमद उनियारा, ओलंपिक संघ के मुमताज राही, सेवादल के जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक खान, बजरंग लाल वर्मा उप सभापति टोंक, शंकर लाल जी फुलेता, सुरेश कुमार वर्मा, काशिफ जुबेरी, अब्दुल्ला मुजाहिद एडवोकेट, अबूबकर नक़वी पूर्व राज्य मंत्री, अकबर खान राष्ट्रीय अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अर्न्तराष्ट्रीय पॉवर लिफ्टर साजिद अहमद, मुमताज उस्मानी, करीम अहमद पूर्व रसद अधिकारी, यशवन्त सिंह टांक आदि सभी जिम संग परिवार एवं खिलाड़ियों ने आदिल नागौरी को मुबारकबाद दी और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने की अग्रिम शुभकामनाऐं दी।