पेयजल लाइन में गड़बड़ी 4 माह बाद भी दूर नहीं हुई

भाजपा नेत्री प्रेम देवी की सहायक अभियंता से गुहार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। छतरियों का कुआ, वार्ड नम्बर 10 की पूर्व  पार्षद प्रेम देवी सैनी के आवास तक जलदाय विभाग की ओर से बिछाई गई नई पेयजल लाइन में तकनीकी गड़बड़ी के चलते 4 माह से पानी नहीं पहुंच रहा है। इसकी शिकायत बाकायदा सहायक अभियंता जलदाय विभाग को लिखित में भी की जा चुकी है तथा कई दफा मौखिक आग्रह भी किया गया है। 

बताया गया कि वर्तमान पार्षद रतनीदेवी माली के निवास की गली में विभागीय स्तर पर नई जल वितरण लाईन डाली गई है जिसमें गली के कुछ वाशिन्दों द्वारा अपनी मन मरर्जी से रातों रात जल कनेकशन विभागीय प्रतिनिधि की उपस्थित में नहीं कर अनाधिकृत मिस्त्रियों से एक इंच पाईप में तीन-चार गली के वाशिन्दों ने जल कनेक्शन कर लिये है  जिससे गली के अन्तिम छोर के  उपभोक्ताओं तक जल वितरण की पूर्ति बिल्कुल नहीं पहुंच पा रही है। 

यह भी जानकारी में आया है कि इस मामले में एक दो दफा खुद विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने भी मौका निरीक्षण किया था लेकिन इस पाइप लाइन को सुधारने के बजाय दूसरी जगह से जल कनेक्शन किए जाने की बात बताई जा रही है, जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि पेयजल लाइन का कनेक्शन जब सभी का इसी पाइप लाइन से किया गया है तो मेरे लिए अलग से कनेक्शन किस आधार पर किया जाएगा, हमारी समझ से परे है। बताया कि पाइपलाइन जो उनके घर के अंतिम छोर तक पहुंची है, लेकिन उससे पहले ही प्लास्टिक की पाइपलाइन को अत्यधिक नीचे की तरफ चलाकर मोड दिए जाने से उनके घर में पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि पानी का विभाग को भुगतान भी किया जा रहा है।