मकर संक्रांति के 4 दिन शेष मनोहरपुर कस्बे मे सुनी पड़ी छते
मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर। कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र मे देखने को मिल रहा है की पतंग बाजी अभी भी शुरु नही हुई हैं। जबकी मकर संक्रांति के 4 दिन शेष है। मकर संक्रांति पर्व लोगों के दिलो से निकलता ही जा रहा है। घरों की छत सुनी पड़ी है। अब छत से पतंग काटने की आवाज भी नहीं आती है।

जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को 4 दिन शेष बचे हैं। ऐसे में मकर संक्रांति पर्व अब लोगों की चहल पहल व दुकानों पर भी अब वह पहले जैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है। लोगों के जो पतंग बाजी करने का शौक है वह अब धीरे-धीरे खत्म होने लगे हैं। कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के चलते और अपनी निजी जिंदगी की भाग दौड़ की व्यस्तता के चलते हुए लोग अपने शौक को भूल बैठे हैं।

ऐसे में मकर संक्रांति के सिर्फ केवल पांच ही दिन शेष बचे हैं और आसमान खाली नजर आ रहा है । लोगों के धीरे-धीरे सामान शौक खत्म होते नजर आ रहे हैं। 

दुकानदारों का कहना है कि पतंगे आसमान मे कम और जमीन पर ज्यादा है। लोगों ने बताया कि कमर तोड़ महंगाई और बेरोजगारी के चलते सभी शोक खत्म हो गए है अब इस हाड़ कपाने वाली सर्दी मे छत पर जाने से सभी कतराते है। 

पहले होते थे लम्बे लम्बे दंगल जिसको देखने के लिए जनता आती थी अब वो दिन नही रहे।