स्व. चन्द्रकान्ता गुप्ता की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा


www.daylife.page

जयपुर। हर वर्ष की भांति सच्चिदानंद स्कूल रेनवाल रोड, चौमू में स्कूली विद्यार्थियों के साथ डॉ. पीडी गुप्ता जी ने अपनी पत्नी स्व. चन्द्रकान्ता गुप्ता की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि प्रदान की। 

इस अवसर पर स्व. चन्द्रकान्ता गुप्ता के पुत्र संजय गुप्ता, पौत्र आराध्य गुप्ता, मनीष सोनी (रामजी), सद्दीक अहमद, विद्यालय परिवार, संस्था प्रधान, सभी कक्षाओं के विद्यार्थी एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रधानों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

हर वर्ष की भांति स्कूली बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने डॉ पीडी गुप्ता का आशीर्वचन सुनने का आग्रह किया जिसे डॉ गुप्ता ने स्वीकारते हुए काफी ज्ञान वर्धन एवं रोचक जानकारियां शेयर की। डॉ गुप्ता ने स्कूली बच्चों को अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे विश्वविद्यालय और विद्यालयों का स्तर ऐसा हो कि विदेशों से लोग यहां आकर अध्ययन करने के लिए लालायित रहें। उन्होंने इस अवसर पर आगंतुक लोगों से भी समारोह समाप्ति के बातचीत की। 

इस अवसर पर डॉ. पीडी गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक "जियो हेल्दी" की सैकड़ों पुस्तकें शाला के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु लाइब्रेरी को भेंट की गई। संस्था प्रधान बाबूलाल कुमावत ने उपस्थित लोगों, संस्था परिवार एवं सभी का आभार प्रकट किया।