22 जनवरी को दीपावली की तरह दीपदान कार्य, रोशनी व सजावट के दिये निर्देश

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के नवनियुक्त आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कार्यग्रहण करने के बाद  मंगलवार को हैरिटेज निगम के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

आयुक्त सुराणा ने कहा कि निगम के कार्य बहुत महत्वपूर्ण हैं इन्हें कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हल्के में लेने की भूल न करें। नगर निगम पुरा संपदा की वजह से एक प्रतिष्ठित संस्था हैं व जयपुर का चेहरा है ।  सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दफतर की इंटेग्रिटी रखें व अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझकर अपने दैनिक कार्यों में तेजी लायें।

सुराणा ने कहा कि जो भी जरूरतमंद लोग निगम कार्यालयों में विभिन्न शाखाओं में आते है । उनकी प्राथमिकता तय करें व जरूरतमंदों व पीड़ित के प्रति मानवीयता व सहानुभूति जाग्रत रखें। उनके कार्य अटकने नहीं चाहियें।

उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि फाइलें घुमाना, फाइलें गुम करना, जरूरतमंदों को बार-बार चक्कर कटवाना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सुराणा ने कहा कि जयपुर शहर में काफी लोग गरीबी रेखा के नीचे है उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उनका ख्याल रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। अगर कोई अनियमितता बरती गई तो सुनवाई नहीं होगी व सीधी सख्त कार्रवाई की जायेगी।

सुराणा ने कहा कि निगम में कुछ कार्यों की रोजाना, कुछ की साप्ताहिक व बड़े प्रोजेक्ट के कार्यों की मासिक समीक्षा होगी व हर सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की जायेगी। शाखाओं के आपसी समन्वय से त्वरित कार्योके निष्पादनं पर जोर दिया जायेगा।

उन्होंने हिदायत दी कि एक शाखा दूसरी शाखा के कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं करें। खुशनुमा व सकारात्मक माहौल रखने के लिये व टीम भावना विकसित करने के लिये उन्होंने जोन वाईज प्रति सप्ताह दो कर्मचारी व महीने में कुल 32 कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिये स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र तैयार करवाने के निर्देश दिये । जो भी अधिकारी व कर्मचारी अच्छा काम करंेगे उन्हेें निगम की तरफ से सम्मानित किया जायेगा।

इसके अतिरिक्त सुराणा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी के कार्यालय के बाहर उनकी नेम प्लेट आवश्यक रूप से लगी होनी चाहियें व सभी अधिकारी आमजन से मिलने का समय तय करें व नेम प्लेट के साथ आमजन से मिलने का समय भी प्रदर्शित करें।  अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशनुमा माहौल बनाये रखने के लिये व बेहतर स्वास्थ्य के लिये  खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाने के भी उन्होने निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों, स्र्टाटअप, अचीवर्स, समाजसेवकों, बच्चों व विधार्थियों के साथ बैठक आयोजित कर आउटरीच प्रोग्राम किये जायेगें व अधिकारी इस पर मंथन कर तैयारी करें ।।

सुराणा ने 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर दीपावली की तरह दीपदान कार्य, रोशनी व सजावट किये जाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया व 26 जनवरी के पर्व पर सुराणा ने अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह को कर्मचारियों को पारितोषिक देने के लिये कमेटी बनाने हेतु निर्देशित किया।

सुराणा कि बैठक की जानकारी मिलने से पहले ही वहाँ से प्लास्टिक की पानी की बोतलें हटा दी गई व निगम कार्यालयों में माइक्रो प्लास्टिक के उपयोग पर भी रोक लगाने के दिये।

बैठक के दौरान निगम के सभी उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानियां, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एसके वर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, उपायुक्त राजस्व सरोज ढाका, मुख्य निरीक्षक सतर्कता श्रीमोहन मीणा सहित सभी अधिशाषी अभियन्ता, राजस्व अधिकारी आदि उपस्थ्ति रहें।