हवा महल जोन में आयोजित 2 शिविरों में कुल 863 पंजीकरण

www.daylife.page 

जयपुर । केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने हेतु हैरिटेज निगम के हवामहल जोन में बुधवार को रामगढ़ मोड़ चुंगी, गैटोर की छतरियां ब्रह्मपुरी में दो शिविर आयोजित किए गए।

बुधवार को आयोजित किए गए शिविरो में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने पहुंचकर शिविरों का निरीक्षण किया व लाभार्थियों से संवाद कर शिविरों का हाल जाना।

उन्होंने शिविरों में लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र भी वितरित किए। महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने बताया कि बुधवार को आयोजित किए गए शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि  योजना में 44, हेल्थ चेकअप में 463 , आयुष्मान कार्ड योजना में 182 , उज्ज्वला योजना में 89, आधार कार्ड योजना में 85 पंजीयन हुए व कुल सभी योजनाओं में 863 पंजीकरण हुए।

श्रीमती गुर्जर ने यह भी बताया कि गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हैरिटेज निगम में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल आमेर, राष्ट्रपति मैदान शास्त्री नगर आदि स्थानों पर  शिविर आयोजित किए जाएंगे।